ek zamane ke baad - hindipoem - rahulrahi.com |
किस्सों की जब तह खुली, तेरे ज़िक्र के बाद,
इत्र सा महका लम्हा, एक ज़माने के बाद ।
घूमते फिरे पर्वत पर्वत, मिला ना कोई निशाँ,
आसमाँ गिरा पैरों तले, मिट्टी खाने के बाद ।
हवाएँ भी जब तन को लगे, बोझ बरसों का,
लीपो तेल सरसों का, ज़रा नहाने के बाद ।
अब ज़रा कम होने लगी है चोर की अय्यारी,
खाई रोटी मेहनत की, मस्जिद में जाने के बाद ।
जैसे जैसे दिन गुज़रे, रात हुई, बरसों निकले,
पता चला सब ज़ाया है, सिक्के हथियाने के बाद ।
No comments:
Post a Comment