Ami - Nectar of life - अमि का जल - rahulrahi - poem - Lafzghar

Breaking

BANNER 728X90

Thursday, April 6, 2017

Ami - Nectar of life - अमि का जल - rahulrahi - poem

Ami ka Jal - rahulrahi.com


वो क्या अलफ़ाज़ बिछाऊँ कि तुम तक,
बात पहुँचे, हर रात पहुँचे, मेरी याद पहुँचे ।

वो कौन सा गीत मैं गाऊँ वो राग,
जो प्रीत खिले, हर रीत से आगे, मीत मिले ।

वो कौन से रंग से भरूँ ज़िन्दगी कि,
चित्र बने हर भाव का, ना हो अभाव कोई, हो स्वभाव ऐसा ।

वो कौन सी पगडण्डी को चुनूँ,
जो ना भटकाए, दिखाए गगन, मिलाए तुझसे ।

वो कौन सा रिश्ता बनाऊँ न पाऊँ,
जहाँ धोखा, हो ख़ुशी, न सोचूँ कि आगे क्या होगा ।

वो कौन सा घर वो है कहाँ पर,
जहाँ हो ठहर, हो ना आवागमन, रुके ये सफर ।

वो कौन सी मंज़िल हो अब में,
मिले पीने को 'अमि' का जल, रुके मेरा दिल ।

No comments:

Post a Comment