मैं मेरा और एक सपना - Lafzghar

Breaking

BANNER 728X90

Wednesday, November 12, 2014

मैं मेरा और एक सपना



मैं और मेरा एक सपना,
पास हो हर पल वो अपना ।


जो... सुने दिल की आवाज़,
ऐसा हो कोई हमदम ख़ास ।


जो पहचाने इस तन को,
एहसासों को इस मन को ।


वो धनवान है इस जग में,
जिसको मिल जाए उसका यार ।


बिन बोले समझे दिल की बात,
वो ही तो है उसका सच्चा प्यार ।


खोटी इस दुनिया में ढूँढू उसे,
मेरी तलाश होगी जिसे ।


खुद खो दिया खुदको, खुदको पाना,
मैं और मेरा ये है सपना ।

No comments:

Post a Comment