लड़ाके - Lafzghar

Breaking

BANNER 728X90

Tuesday, May 19, 2015

लड़ाके

वो आज
उन चंद लड़ाकों की वजह से,
आज ये धरती नामी है,

उनके साहस, ताकत, जज़्बे,
की दौलत ये इनामी है,

है गवाह इतिहास समय,
जो उनकी याद में रोता है,

मानवता का पूरा सागर,
उनके ख्वाब में सोता है,

वो आज किताबों में,
दफ़्न हैं कहीं ।।

No comments:

Post a Comment