एक ऐसी जगह भी है... - Lafzghar

Breaking

BANNER 728X90

Sunday, March 15, 2015

एक ऐसी जगह भी है...



एक ऐसी जगह भी है,
जहाँ..., 
तैरते हुए,
समंदर के किनारे मिलते हैं ।

सुबह भी मिलती है,
रात के ख्वाब भी मिलते हैं ।

लफ़्ज़ों की चादर में,
लब चुपचाप भी मिलते हैं ।

उलझन मिलती है,
सुलझे जवाब भी मिलते हैं ।

एक ऐसी जगह भी है,
जहाँ...
खुद से मिल जाता,
हूँ मैं कभी कभी ।

सोचता रहता हूँ मैं खो गया,
जो था यहीं अभी ।

हैं नादान जो अपने से,
अनजान भी मिलते हैं ।

शैतान भी मिलते हैं,
वहाँ भगवान् भी मिलते हैं ।

एक ऐसी जगह भी है...
जहाँ सब मिलते हैं खुद से ।

उस जगह मुझे जाना...

No comments:

Post a Comment