Childhood - बचपन - Lafzghar

Breaking

BANNER 728X90

Wednesday, July 6, 2016

Childhood - बचपन

 

ज़िंदगी उधार है, बचपन के हाथों में, 
बारिश के पानी की, नाँव की यादों में ।

गीले गलियारे में, चौक चौवारे में,
सौंधी सी ख़ुशबू, मिट्टी के गारे में ।

सड़कों पर क्रिकेट के, चौकों और छक्कों में,
कल फिर से मिलने के, यारों के वादों में ।

तूफ़ाँ में उलटी हो जाती वो छतरी में,
भीगे बदन होते चाय की टपरी में ।

छपरों से गिरती, मोटी मोटी धारों में,
उल्लसित बच्चों की चीख़ और पुकारों में ।

खो गए हैं सारे, कामों - व्यापारों में,
पेट्रोल के धुओं में, ए.सी. की कारों में,

अब दिन गुज़रता है, टेन्शन के छातों में,
ज़िंदगी उधार है, बचपन के हाथों में ।

No comments:

Post a Comment