चार दिन - Lafzghar

Breaking

BANNER 728X90

Sunday, May 22, 2016

चार दिन



चार दिन के चार हैं मौसम,
बरखा और बेज़ार के मौसम,
दौड़े ख़ुशियों की ख़ातिर और,
हाथ है आया सबके ग़म ।

कोई कुछ तो ग़लत चला,
फूल की जगह शूल खिला,
जिया जो बरसों खटखट करते,
जाते वक़्त क्या उसे मिला ।

राजा तन मन रानी एक,
सबकी वही कहानी एक,
राजा जो रानी का नौकर,
भटके पानी पानी देख ।

चार दिन के चार हैं मौसम,
जिसमें घुल मिल रहते हम ।

No comments:

Post a Comment