तेज़ कर रफ़्तार तेरी,
मंजिलें हैं दूर बड़ी,
खामोश...
हो ना जाए तेरे कदम,
रख हौसला, पहुँचेगा तू,
एक दिन... |
एक दिन... |
सुन तू बस तेरे दिल की,
दे अगर ना साथ कोई,
यारा...
तेरे संग है तेरे कदम,
रख हौसला पहुँचेगा तू,
एक दिन... |
मायूसियों की लहरें,
समंदर तेरे रास्ते,
तूफ़ान ये ग़मों का,भिगोने के है वास्ते,
खींचे कोई तेरा हाथ तो,
मुड़ना नहीं ऐ सनम...
रख हौसला पहुँचेगा तू,
एक दिन... |
होगा तेरा पर्वतों से... सामना,
डर ना जाना कहीं पर,
भटका दे तुझको जो, जीवन की राहें,
बढ़ते रहना दीवाना बनाकर,
खुद से भी करनी पड़ेगी, एक जंग,
लड़ना... लड़ते - लड़ते... मर जाना....
हार ना मानना, है कसम...
रख हौसला पहुँचेगा तू,
एक दिन... |
No comments:
Post a Comment